Mechanical properties of materials.
1)
strength(सामर्थ्य )-material strength किसी body मे external load
सहन करने की वह अधिकतम क्षमता जिससे वह टूटती नही है उसे strength करते
है।
* किसी body मे load लगाने पर उसके टूटने से पहले metal जिस maximum
stress को सहन कर सकती है उसे ultimate strength करते है।
2)
hardness (कठोरता)- किसी metal पर किसी अन्य अधिक hard metal द्वारा
scratching और wear का प्रतिरोध करने की गुण hardness कहलाता है।
* metal को गर्म करने पर उसकी कठोरता मे कमी आती है, और सबसे अधिक कठोर
पदार्थो मे हीरा और काच आते है।
3)
Ductility (तन्यता) -metal का वह गुण जिसके कारण उसपर बल लगाकर बिना
टूटे तार के रूप मे खीच कर बढ़ाया जा सके ductility कहलाता है।
*सोना अधिक ductile material है।
4)
toughness (चीमड़पन) - fracture के बिना bending तथा मरोड़ (torsion) को
सहन करने की क्षमता toughness कहलाता है।
*wrought iron, mild steel अधिक toughness है।
5)
brittleness (भंगुरता) - किसी body मे अधिक बल से चोट लगने पर उसके
आकार मे बिना परिवर्तन के टूट जाने का गुण brittleness कहलाता है।
* concrite graphite
6)
elasticity (प्रत्यास्थता ) - किसी body मे external load से उसके
shape मे अस्थायी परिवर्तन आता है अर्थात load हटाने पर वह अपनी
पुर्नवस्था मे आ जाता है इस गुण को elasticity करते है।
*इस्पात, रबर
7)
plasticity (सुघट्यता )- किसी body पर ताप या दाब अथवा दोनो लगाकर
उसके shape मे परिवर्तन किये जा सकने की properties को plasticity करते
है।
*wrought iron etc.
8)
Malleability (आघातर्ध्यता) - किसी metal को बेलकर या पीटकर धातु मे
टूटने या दरार हुए बिना पतले चादर के रूप मे परिर्वतन किये जा सकने की
क्षमता malleability कहलाती है।
* सोना चाँदी टिन
9)
resilience - metal का elastically रूप से ऊर्जा अवशोषित करने की
क्षमता अथवा store करने का गुण metal का resilience कहलाता है।
*cold worked किया हुए couper मे high elastic limit और resilience होता है।
springs इनके अच्छे उदाहरण है।
10)
stiffness - किसी material मे अन्य materials की तुलना मे होने वाला
deformation उसकी stiffness show करती है।
*material मे प्रति इकाई deformation उत्पन्न करने के लिए आवश्यक stress
को stiffness करते है।
11)
fatigue - material का बार- बार cyclic loading किये जाने पर
failure होना fatigue कहलाता है।
12)
machinability- किसी पदार्थ का वह गुण जिससे उसे machining (turning
grinding etc) किया जा सकता है अथवा metal remove किया जा
सके
machinability करते है।
13)
creep - धातुओ तथा अधातुओ मे लगातार stress लगने के कारण अथवा लम्बे
समय तक load लगे रहने के कारण उत्पन्न होने वाला slow plastic
deformation को creep करते है।