Monday, March 7, 2016

ALL 13 TYPES OF MECHANICAL PROPERTIES IN METAL.

Mechanical properties of materials.

1) strength(सामर्थ्य )-material strength किसी body मे external load सहन करने की वह अधिकतम क्षमता जिससे वह टूटती नही है उसे strength करते है।
* किसी body मे load लगाने पर उसके टूटने से पहले metal जिस maximum stress को सहन कर सकती है उसे ultimate strength करते है।


2) hardness (कठोरता)- किसी metal पर किसी अन्य अधिक hard metal द्वारा scratching और wear का प्रतिरोध करने की गुण hardness कहलाता है।
* metal को गर्म करने पर उसकी कठोरता मे कमी आती है, और सबसे अधिक कठोर पदार्थो मे हीरा और काच आते है।


3)Ductility (तन्यता) -metal का वह गुण जिसके कारण उसपर बल लगाकर बिना टूटे तार के रूप मे खीच कर बढ़ाया जा सके ductility कहलाता है।
*सोना अधिक ductile material है।

 4) toughness (चीमड़पन) - fracture के बिना bending तथा मरोड़ (torsion) को सहन करने की क्षमता toughness कहलाता है।
 *wrought iron, mild steel अधिक toughness है।

5) brittleness (भंगुरता) - किसी body मे अधिक बल से चोट लगने पर उसके आकार मे बिना परिवर्तन के टूट जाने का गुण brittleness कहलाता है।
* concrite graphite

6) elasticity (प्रत्यास्थता ) - किसी body मे external load से उसके shape मे अस्थायी परिवर्तन आता है अर्थात load हटाने पर वह अपनी पुर्नवस्था मे आ जाता है इस गुण को elasticity करते है।
*इस्पात, रबर

 7) plasticity (सुघट्यता )- किसी body पर ताप या दाब अथवा दोनो लगाकर उसके shape मे परिवर्तन किये जा सकने की properties को plasticity करते है।
*wrought iron etc.

 8) Malleability (आघातर्ध्यता) - किसी metal को बेलकर या पीटकर धातु मे टूटने या दरार हुए बिना पतले चादर के रूप मे परिर्वतन किये जा सकने की क्षमता malleability कहलाती है।
 * सोना चाँदी टिन

 9) resilience - metal का elastically रूप से ऊर्जा अवशोषित करने की क्षमता अथवा store करने का गुण metal का resilience कहलाता है।
*cold worked किया हुए couper मे high elastic limit और resilience होता है। springs इनके अच्छे उदाहरण है।

 10) stiffness - किसी material मे अन्य materials की तुलना मे होने वाला deformation उसकी stiffness show करती है।
 *material मे प्रति इकाई deformation उत्पन्न करने के लिए आवश्यक stress को stiffness करते है।

 11) fatigue - material का बार- बार cyclic loading किये जाने पर failure होना fatigue कहलाता है।

 12)machinability- किसी पदार्थ का वह गुण जिससे उसे machining (turning grinding etc) किया जा सकता है अथवा metal remove किया जा
सके machinability करते है।

 13) creep - धातुओ तथा अधातुओ मे लगातार stress लगने के कारण अथवा लम्बे समय तक load लगे रहने के कारण उत्पन्न होने वाला slow plastic deformation को creep करते है।

47 comments:

  1. YOU ARE MAKING A GOOD FIGURE OF POINTS

    ReplyDelete
  2. Good..
    clearly mention point ....

    ReplyDelete
  3. Itis very useful of knowing metals mechanical properties.

    ReplyDelete
  4. Ek no. Sir ji.. it really good for everyone for student

    ReplyDelete
  5. very useful and best method ever

    ReplyDelete
  6. PLEASE SHARE ALL PROPERTIES OF PLASTIC S IN HINDI.

    ReplyDelete
  7. Other topics search krana ho kha se kre is site

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. really u are awsome...
    plz provide some topic of heat treatment in hindi

    ReplyDelete
  10. Easy nd comfortable definitions...... Thanq sir....

    ReplyDelete
  11. Engineering materials ka pdf hindi me ho sar to send me gmail par

    ReplyDelete
  12. nice and good knowledge notes .
    thanks for providing these type of contant .

    ReplyDelete
  13. Harrah's Resort Southern California - Mapyro
    Find your way around the 남양주 출장마사지 casino, 의정부 출장안마 find where everything is located with 제주 출장마사지 live entertainment, and 광명 출장샵 see the 진주 출장샵 places to stay closest to Harrah's.

    ReplyDelete